टोटल गेमिंग के बारेमे : टोटल गेमिंग एक यूट्यूब चैनल हैं l इस चैनल को 9 अक्टूबर 2018 में बनाया गया था l जिसका मकसद था ऑडिएंस को गेमिंग का एक्सपीरियंस देना और एंटरटेन करना इसी के साथ और एक चैनल सुरु हुआ था जिसका नाम था अजय वर्श। आज की तारीख में टोटल गेमिंग चैनल एसिया का नं.1 गेमिंग चैनल हैं l आप जान कर हैरान हो जाओगे की इस चैनल पे 3.99 करोड़ सब्सक्राइब हैं l जब तक आप इस ब्लॉग को पढ़ रहे होंगे तब तक ये चैनल 4 करोड़ सब्क्राइबर तक पहुंच चुका होंगा l इसे देख आपके मन मे विचार तो आया ही होगा की Total Gaming Net Worth कितनी होंगी ?
Total Gaming Net Worth
क्या आप जानना चाहेंगे ??
अगर आपका Yes हैं तो आगे बढ़ते हैं
हम जानेंगे टोटल गेमिंग के बारेमें कुछ नीचे दिए गए इंपोर्टेंस पॉइंट्स
1.Total Gaming YouTube Channel
2.Owner Of Channel
3.Social Media Status
4.Content On YouTube
5.Total Gaming Face Reveal
6.Personal Life Ajendra Wariya
7. Insperetion
8.Total Gaming Channel Net Worth
#1.Total Gaming YouTube Channel :
इस चेनल की सुरुआत 9 अक्टोबर 2018 मे ही हो गई थी। मगर उसपे वर्किंग स्टार्ट करने मे 3 महीने लगे थे ओर 2 दिसम्बर 2018 से यूट्यूब पे वर्किंग स्टार्ट हुआ था । इस चेनल पे : पबजी, कॉल ऑफ ड्यूटी, फ्री फ़ायर, फिफ़ा, ग्रांड थेफ्ट ऑटो, माइंक्राफ्ट, और बहुत सारे गेम्स की वीडियोज़ अपलोड की जाती हैं। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग भी होती हैं। चैनल पे गेमिंग इक्स्पीरीअन्स के साथ साथ एंटेरटैनमेंट भी तगड़ा होता हैं । चैनल पे आज तक टोटल 485 वीडियोज़ अपलोड कीये जा चुके है । ओर व्यूस् की बात करे तो एक विडिओ पे मिलिऑनस ऑफ व्यूस आते हैं । इससे आप अंदाज लगा सकते हैं की अर्निंग कितनी तगड़ी होंगी ।
Total gaming YouTube channel भारत में एक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम गरेना फ्री फायर की लाइव स्ट्रीम के लिए प्रसिद्ध हुआ था , जिसे भारत में PUBG के प्रतिबंध के बाद जारी किया गया था। टोटल गेमिंग वर्तमान में सबसे अधिक सब्सक्राइब्ड वाला भारतीय गेमिंग यूट्यूब चैनल होने का खिताब अपने नाम किया हैं ।
चैनल पे आप अपने पसंदीदा गेम्स के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं इसके अलावा आप गेमप्ले, टिप्स, ट्रिक्स, और अन्य मजेदार चीज़ें भी इस चैनल के माध्यम से सिख सखते हैं ।
टेबल के माध्यम से शॉर्ट मे जानेंगे :
Total Gaming’s Bio, Date Of Birth, House, Name, Real Name, Nick Name, Channel, Subscribers And Many More.
Channel Name |
Total Gaming |
Real Name | Ajendra Wariya |
Nationality | Indian |
Date Of Birth | 2002 ( 21 Years Old) |
House | Surat, Gujarat, India |
SUBSCRIBERS | YouTube – 3.99 CR. Subscribers |
Read More..
#2. Channel Owner (Content Creator ) :
कल तक इस चैनल के ओनर को कोई नहीं पहचानता था मगर आज पूरी दुनिया जान चुकी हैं की टोटल गेमिंग यूट्यूब चैनल का ओनर कौन हैं ओर उसे कौन ऑपरेट करता हैं ।
लोगों को यही लगता था की चैनल के ओनर का नाम अजय हैं क्युकी लोग चैनल के ओनर को अज्जुभाई के नाम से जानते थे, मगर सच्चाई कुछ अलग ही थी । आज हम बताएंगे अज्जुभाई का रियल नेम क्या हैं ओर वे कहा के रहने वाले हैं ।
Total gaming Real Name – अजेंद्र वरिया हैं । वे गुजरात सूरत के रहने वाले हैं । लोगों को face रेविल के टाइम पे अलग सिटी का नाम बताया गया था ताकि आइडेंटिटी सुपाई जा सके । पहले अज्जुबहाई यानि (अजेंद्र वरिया) अहमदाबाद के हैं ऐसा लोग मानते थे मगर ये सच नहीं था ।
Total gaming age – टोटल गेमिंग चैनल के ओनर अजेंद्र वरिया 21 साल के हैं ।
एक लोकप्रिय भारतीय पेज 3 पत्रिका मिस मालिनी के अनुसार, YouTube Ajjubhai का प्राथमिक व्यवसाय नहीं है। वह अपने YouTube करियर के साथ-साथ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, फ्रीलांस कोडर और ग्रोथ हैकर के रूप में भी काम करते हैं। अजय को पहली बार अपने मोबाइल फोन के माध्यम से वीडियो गेम से परिचित कराया गया था, जहां वह 2015 में क्लैश ऑफ क्लैन्स खेला करते थे, इस तथ्य के कारण कि उनके पास एक हाई-एंड मोबाइल नहीं था जो PUBG जैसे अधिक मांग वाले गेम की आवश्यकताओं को पूरा कर सके।
भारत सरकार द्वारा कई चीनी ऐप्स पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद, सुरक्षा और गोपनीयता चिंताओं के बहाने, PUBG को प्रतिबंधित कर दिया गया और भारतीय ISPs से अप्राप्य बना दिया गया। इसने भारतीय गेमिंग बाजार में एक शून्य पैदा कर दिया, जिसे गरेना फ्रीफायर और बीजीएमआई जैसे बैटल रॉयल गेम्स ने तुरंत भर दिया, जो प्रभावी रूप से PUBG की नकल थी। 2018 में अपने कई दोस्तों को गरेना फ्री फायर खेलते हुए देखने के बाद, गेम खेलने की उनकी इच्छा केवल एक हाई-एंड मोबाइल फोन हासिल करने की उनकी क्षमता से प्रतिबंधित थी जो इसका समर्थन कर सके।
बाद में अज्जुभाई ने अपने पीसी पर फ्री फायर खेलना शुरू कर दिया और खेल की बारीकियों और पेचीदगियों में महारत हासिल करने के बाद, दुनिया को खेल में अपनी दक्षता दिखाना शुरू करने का फैसला किया। गेम मैकेनिक्स में महारत हासिल करने के बाद, उन्होंने YouTube में प्रवेश करने का फैसला किया।
#3. Social Media Status :
अज्जुभाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मे काफी ऐक्टिव रहते हैं । सबसे ज्यादा यूट्यूब पे । यूट्यूब पे टोटल 6 यूट्यूब चैनल ओंन् करते हैं अज्जुभाई । उसमे शॉर्ट वीडियोज़ के लिए 2 चैनल हैं । नीचे दिए गए टेबल से जानते हैं ।
Platform | Subscribers/Followers |
Total Gaming – YouTube | 3.99 Crore
66.4 Lakh 6.64 Lakh 13.6 Lakh 3.57 Lakh 20 Lakh |
7.80 Lakh | |
50.1 Lakh |
#4. Content On YouTube :
कंटेन्ट की बात करे तो अज्जुभाई ज्यादातर गेमिंग वीडियोज़ अपलोड करते हैं मगर फेस रिविल होने के बाद टेक रिलेटेड ओर उनबॉक्सिंग विडिओस अपलोड कर रहे हैं । ओर उसमे दर्शकों का अच्छा प्यार भी मिल रहा हैं । 10 दिन पहले एक विडिओ अपलोड हुआ था टाइटल था “ 3 CRORE KA GAMING ROOM SETUP TOUR” ये वीडियो पे 7.5 मिलिऑनस ऑफ व्यूस वो भी 10 दिनों मे , इससे आप अंदाजा लगा सकते हो की इंकम कितनी हो रही होंगी । ओर एंटेरटैनमेंट की बात करे तो गेम खेलते वक्त अज्जुभाई कोई कमी नहीं सोड़ते । अज्जुभाई आज की डेट मे पहले से बेटर विडिओ कंटेन्ट अपलोड कर रहे हैं ।
#5.Total Gaming Face Reveal :
Total gaming YouTube channel के कंटेन्ट क्रीऐटर अज्जुभाई (अजेंद्र वरीया ) का फेस रेविल 30 Dec, 2023 को एक वीडियो के माध्यम से हुआ था । इससे पहले कोई भी नहीं जनता था की अज्जुभाई कैसा दिखता कौन हैं कहा रहता हैं । विडिओ अपलोड होते ही यूट्यूब पे फेस रिविल की जानकारी आग की तरह फेल गई थी । लोगों को बेसब्री से इंतजार था की कौन होगा Total Gaming youtube Channel Ka Owner (Content Creator ) Face reveal Video के पीछे की बात बटाऊ तो इसकी तैयारी बहुत दिनों पहले ही स्टार्ट हो गई थी ओर इसके पीछे अज्जुभाई के साथ एक बड़ी टीम का बहुत बडा सहयोग रहा जिसमे 21 लोग की मेहनत थी। ओर इसे Vishal Gupta ने डेरेक्ट किया था । वीडियो देखिए
#6. Personal Life of Ajendra Wariya.
Ajendra Wariya उर्फ अज्जुभाई का जन्म 2004 मे सूरत मे हुआ था । अज्जुभाई ने 10 th के बाद साइंस स्ट्रीम लिया था अज्जुभाई को भारत में सबसे सफल और सबसे अधिक सब्सक्राइब्ड गेमिंग YouTuber होने के लिए पहचाना जाता है, लेकिन एक लोकप्रिय भारतीय पेज 3 पत्रिका मिस मालिनी के अनुसार, YouTube अज्जुभाई का प्राथमिक व्यवसाय नहीं था वह अपने YouTube करियर के साथ-साथ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे । मगर यूट्यूब पे कामयाब होने के बाद वे फूल टाइम यूट्यूब करते हैं।
आजुभाई को बाहर निकालना ज्यादा पसंद नहीं हैं। अज्जुभाई को मूवीस् देखना पसंद हैं । अज्जुभाई ने यूट्यूब मनी से अपने सपनों का घर भी खरदा हुआ हैं । इसके अलावा अज्जुभाई ने गेमिंग के लिए अपने घरपे बहुत बडा स्टूडियो भी बनाया हुआ हैं वो भी यूट्यूब से पैसा कामके ।
#7. Inspiration :
अज्जुभाई को गेमिंग मे पहले से ही इंटरेस्ट था मगर उनको सही : inspiration मिला 2018 मे J.J भाई का वीडियो देख कर जब JJ bhai फ्री फायर की लाइव स्ट्रीमिंग किया करते थे । अज्जुभाई ने चैनल पैसा कमाने के मकसद से नहीं सुरू किया था। अज्जुभाई को नहीं पता था की यूट्यूब से भी पैसा कमाया जा सकता हैं ।
#8. Total Gaming Channel Net Worth :
टोटल गेमिंग चैनल की टोटल नेट वर्थ की बात करे तो वो करोड़ों मैं हैं । अज्जुबहाई ने यूट्यूब से घर लिया 25..30 लाख का स्टूडियाओ बनाया हैं । इस बात से हम अंदाज लगा सकते जन की अज्जुभाई की इंकम कितनी होंगी ।
Social Blade के अनुसार टोटल गेमिंग का यूट्यूब साम्राज्य इस प्रकार है कि अज्जुभाई का नेटवर्थ $ 1.88M – $11.3 M के बीच मैं हो सकता हैं ओर ,ऐसा हम अनुमान लगा सकते हैं ,हम परफेक्ट नेटवर्थ नंबर का अनुमान नहीं लगा सकते मगर social blade वेब साइट के अनुसार Total Gaming Channel हप्ते के $18.3k ,ओर 30 दिन के $172k तक की कमाई करते हैं । ये आँकड़े अनुमान हैं, ध्यान रखें कि भारतीय चैनलों के लिए YouTube इंकम के क्राइटेरिया अलग-अलग हैं।
इसके अलावा टोटल गेमिंग application रिव्यू ,स्पान्सर्शिप से भी लाखों की कमाई करता हैं आप इस बात से अनुमान लगा सकते हैं की एक 50 लाख यूट्यूब चैनल वाला क्रीऐटर अगर एक स्पान्सर्शिप का 50k -100k तक की अमाउन्ट चार्ज करता हैं तो ,अज्जुभाई की कमाई कितनी होंगी । अज्जुभाई के टोटल 6 यूट्यूब चैनल हैं ओर अज्जुभाई सभी चैनल से पैसा कमाते हैं ।
People Also Ask FAQs
Q – Total gaming net worth in rupees ?
Ans. सोशल ब्लैड वेबसाइट के अनुसार टोटल गेमिंग की नेटवर्थ लगभग 1376000 इंडियन रूपीस हैं ।
Q – What is the income of AjjuBhai?
Ans .social blade वेब साइट के अनुसार Total Gaming Channel हप्ते के $18.3k ,ओर 30 दिन के $172k तक की कमाई करते हैं । ये आँकड़े अनुमानित हैं।
Q – Who is the Total Gaming owner?
Ans. Ajju bhai Real Name Ajendra wariya (Gujarati: અજેન્દ્ર વરિયા; Hindi: अजेंद्र वरिया; born: 2002–2003 [age 21–22]
Q – Who is no 1 gamer in India?
Ans. Ajju Bhai, जिन्हें Total gaming के नाम से भी जाना जाता है, Surat में एक भारतीय YouTuber हैं। वह 3.99 Crore सब्सक्राइबर्स के साथ बेहतरीन भारतीय गेमिंग यूट्यूबर्स में से एक हैं। अज्जुभाई की उम्र मात्र 21 साल हैं ।
Q – Why is Ajju Bhai so famous?
Ans.अजेंद्र वरिया , जिन्हें ऑनलाइन टोटल गेमिंग या अज्जू भाई के नाम से जाना जाता है, अपनी कमेंट्री, खेले जाने वाले खेलों की विविधता और अपनी अनूठी चुनौतियों के लिए लोकप्रिय हैं। उन्होंने अपनी पहचान गुप्त रखी थी , मगर फेस रिविल के बाद आज पूरी दुनिया जान चुकी हैं ।
Q – What is the age of Total Gaming?
Ans. 21 Years Old